Loading election data...

क्रिस गेल के साथ आये इयोन मोर्गन, छोटे बल्ले के प्रस्ताव की निंदा की

सिडनी : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप खत्म होने के बाद बल्ले एवं गेंद के बीच संतुलन बहाल करने के लिए क्रिकेट बल्लों के आकार छोटे करने की सलाहों को पूरी तरह से बेतुका बताया.विश्व कप से पहले आईसीसी द्वारा बल्ले के आकार की सीमा तय करने को लेकर बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 12:59 PM

सिडनी : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप खत्म होने के बाद बल्ले एवं गेंद के बीच संतुलन बहाल करने के लिए क्रिकेट बल्लों के आकार छोटे करने की सलाहों को पूरी तरह से बेतुका बताया.विश्व कप से पहले आईसीसी द्वारा बल्ले के आकार की सीमा तय करने को लेकर बनायी जा रही योजना पर खिलाड़ियों एवं बल्ला निर्माताओं ने सवाल खड़े किये हैं.

विश्व कप के अभ्यास मुकाबलों से पहले आज संवाददाताओं से बात करते हुए मोर्गन ने कहा, मुझे लगता है कि यह बेतुका, पूरी तरह से बेतुका है. उन्होंने कहा, बल्ले के आकार पर ध्यान दिया जा रहा है जबकि बदले गये नियमों के तहत दो नयी गेंदों के साथ गेंदबाजी की जा सकती है. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, गेंद कभी भी 25 ओवर से ज्यादा पुरानी नहीं होती और आपको 30 गज के घेरे में एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक मिलता है. यह खुद में एक बड़ी बात है.

Next Article

Exit mobile version