सईद अजमल को आईसीसी से मिली क्लीन चिट
दुबई : चेन्नई में आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान पाकिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल की गेंदबाजी एक्शन के वैध पाये जाने के बाद आईसीसी ने आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की मंजूरी दे दी.इससे अजमल को विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है. आईसीसी ने एक […]
दुबई : चेन्नई में आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में प्रशिक्षण के दौरान पाकिस्तान के स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल की गेंदबाजी एक्शन के वैध पाये जाने के बाद आईसीसी ने आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की मंजूरी दे दी.इससे अजमल को विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है.
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की कि पुनर्जांच के बाद अजमल और बांग्लादेशी गेंदबाज सोहाग गाजी के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया गया जिसके बाद ये खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं.अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए पिछले साल सितंबर में 37 साल के अजमल को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था.