20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोटिल ईशांत शर्मा विश्वकप से बाहर

एडीलेड : चोट के कारण ईशांत शर्मा के बाहर होने के गम को भुलाते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिसमें नजरें रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर भी होंगी. भारतीय टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला का एक भी मैच नहीं […]

एडीलेड : चोट के कारण ईशांत शर्मा के बाहर होने के गम को भुलाते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा जिसमें नजरें रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर भी होंगी.

भारतीय टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला का एक भी मैच नहीं जीत सकी थी जिससे विश्व कप की उसकी तैयारियों पर सवालिया उंगली उठने लगी.इस मैच को चूंकि आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है तो भारत इस मैच में और अफगानिस्तान के खिलाफ अगले अभ्यास मैच में अपने सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आजमा सकता है. विश्व कप से ठीक पहले भारत को करारा झटका लगा जब ईशांत घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए. अच्छी खबर यह है कि स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फिट हैं.

ईशांत की जगह तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ले सकते हैं. मोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की थी. खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को रोहित और विराट कोहली दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.रविंद्र जडेजा भी चोट से उबर चुके हैं और उन्हें भी लय हासिल करनी होगी. लगातार विफल रहने के बावजूद शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. त्रिकोणीय श्रृंखला में विराट के बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग किया गया था लेकिन अब टीम प्रबंधन को इस पर फैसला करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें