मास्‍टर ब्‍लास्‍ट का प्रशंसकों से अपील, कहा, मुश्किल दौर में टीम का साथ दें

मुंबई: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम को कठिन दौर और बाधाओं का सामना करना पडेगा और प्रशंसकों को ऐसे समय में टीम का साथ देना होगा. तेंदुलकर ने एमआरएफ के एक कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ आप चाहते हैं कि टीम हर मैच जीते लेकिन यह मुमकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:06 AM

मुंबई: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम को कठिन दौर और बाधाओं का सामना करना पडेगा और प्रशंसकों को ऐसे समय में टीम का साथ देना होगा.

तेंदुलकर ने एमआरएफ के एक कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ आप चाहते हैं कि टीम हर मैच जीते लेकिन यह मुमकिन नहीं है. कई बार आपको हार स्वीकार करनी होती है और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में यह सबक हो सकता है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ टीम को कठिन दौर का भी सामना करना पडेगा और बाधायें भी आयेंगी. यदि ऐसे में आप सभी टीम के साथ रहेंगे तो खिलाडियों को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी. उन्हें यह पता चलेगा कि देशवासी उनकी आलोचना नहीं कर रहे , उनके साथ है. मैं सभी से हमारी टीम का साथ देने का आग्रह करुंगा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैं मैदान पर भारत के लिये बल्लेबाजी करता था और अब मैदान से बाहर टीम का साथ देने की अपील करुंगा. खिलाडी के लिये प्रशंसकों का साथ बहुत मायने रखता है.’’ तेंदुलकर ने कहा कि आगामी विश्व कप उनके लिये नया अनुभव होगा क्योंकि छह विश्व कप खेलने के बाद अब वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप का ब्रांड दूत होना सम्मान की बात है और मुझे यह सम्मान दूसरी बार मिला है. पिछली बार मैं ब्रांड दूत था और हमने विश्व कप खेला और मैं वाकई इसका हिस्सा था. इस बार मैं नहीं हूं और पहली बार नहीं खेल रहा हूं. यह अनुभव मेरे लिये नया है.’’

Next Article

Exit mobile version