टीम इंडिया को लगा करारा झटका, विश्व कप से इशांत शर्मा बाहर, जगह लेंगे मोहित
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पुष्टि की कि क्रिकेट विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल इशांत शर्मा की जगह मोहित शर्मा को 14 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है. इशांत कल एडिलेड में फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहे थे. […]
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज पुष्टि की कि क्रिकेट विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने चोटिल इशांत शर्मा की जगह मोहित शर्मा को 14 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है. इशांत कल एडिलेड में फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहे थे.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गयी थी. त्रिकोणीय श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा रहे 26 वर्षीय मोहित ने अब तक 12 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने दस विकेट लिये हैं. किसी खिलाडी के चोटिल या बीमार होने के कारण उसके स्थान पर दूसरे खिलाडी का चयन करने के लिये प्रतियोगिता तकनीकी समिति को चोट या बीमारी के बारे में चिकित्सक की राय सहित लिखित जानकारी देनी होती है.
कोई भी खिलाडी एक बार बाहर होने के बाद वापसी नहीं कर सकता. वह केवल किसी अन्य खिलाडी के चोटिल या बीमार होने की दशा में ही वापसी कर सकता है. मौजूदा चैंपियन भारत को पूल बी में रखा गया है. पूर्व चैंपियन पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात भी इस ग्रुप में हैं. भारत अपना पहला मैच 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेलेगा.