रणजी ट्रॉफी : झारखंड ने सेना को नौ विकेट से हराया

जमशेदपुर : समर कादरी की शानदार गेंदबाजी से सेना को दूसरी पारी में कम स्कोर पर आउट करने वाले झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में आज यहां नौ विकेट से जीत दर्ज की. झारखंड ने कल अपनी पहली पारी में 387 रन बनाकर 157 रन की बढत हासिल की थी. सेना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 5:07 PM

जमशेदपुर : समर कादरी की शानदार गेंदबाजी से सेना को दूसरी पारी में कम स्कोर पर आउट करने वाले झारखंड ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच में आज यहां नौ विकेट से जीत दर्ज की. झारखंड ने कल अपनी पहली पारी में 387 रन बनाकर 157 रन की बढत हासिल की थी. सेना की टीम ने आज अपनी दूसरी पारी शुरु की और निचले क्रम के बल्लेबाज सौरभ कुमार (65) और अनुभवी यशपाल सिंह (51) के अर्धशतकों के बावजूद 235 रन बनाये. कादरी ने 102 रन देकर छह विकेट लिये.

झारखंड ने एक विकेट पर 84 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया. समित कुमार 42 और शिव गौतम 34 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के बावजूद झारखंड क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा. उसके आठ मैचों में 21 अंक रहे और वह अभी ग्रुप सी में चौथे स्थान पर है.

Next Article

Exit mobile version