11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर ओपनिंग से संवर सकती है टीम इंडिया की पारी : जॉन राइट

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कोच जान राइट का मानना है कि भारतीय टीम के लिये विश्व कप में अच्छी शुरुआत करना बेहद जरुरी है ताकि आत्मविश्वास हासिल कर सके और फिर टूर्नामेंट से पहले का खराब प्रदर्शन बेमानी हो जायेगा.पिछले साल न्यूजीलैंड में हारने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और त्रिकोणीय […]

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व कोच जान राइट का मानना है कि भारतीय टीम के लिये विश्व कप में अच्छी शुरुआत करना बेहद जरुरी है ताकि आत्मविश्वास हासिल कर सके और फिर टूर्नामेंट से पहले का खराब प्रदर्शन बेमानी हो जायेगा.पिछले साल न्यूजीलैंड में हारने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला हार गई. भारतीय टीम को 2000 से 2005 तक कोचिंग देने वाले राइट ने कहा कि टूर्नामेंट में कोई भी प्रबल दावेदार नहीं है लिहाजा आत्मविश्वास काफी अहम होगा.

उन्होंने कहा , मैं फिलहाल भारतीय टीम के साथ नहीं हूं और अहम बात है कि टीम के भीतर चीजें कैसी है. आपके पास अनुभवी टीम होते हुए भी नतीजे खराब आ सकते हैं. ईमानदारी से कहूं तो हर टीम एक सी स्थिति से विश्व कप में आगाज करेगी. कुछ टीमें फार्म में हैं और प्रबल दावेदार मानी जा सकती है और दूसरी टीमें टूर्नामेंट से पहले उतना अच्छा नहीं खेल पाई है.
राइट ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, टीम में आत्मविश्वास बेहद जरुरी है. भारत का विश्व कप से पहले प्रदर्शन खराब रहा लेकिन आत्मविश्वास और अच्छी शुरुआत के साथ वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच अहम होगा और यह बडा मैच है. उन्होंने कहा कि भारत के युवा क्रिकेटरों के लिये यह कुछ खास कर दिखाने का मौका होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें