इंटरनेट पर धौनी की बेटी का पहला फोटो
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान छह फरवरी को पापा बन गये हैं. उनकी पत्नी साक्षी धौनी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. धौनी के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर फेसबुक का जोलिंक दिया गया है, उसमें एक बच्ची का फोटो पोस्ट किया गया है, जिस पर लिखा हुआ है, हिअर इट इज, फर्स्ट पिक्चर ऑफ […]
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान छह फरवरी को पापा बन गये हैं. उनकी पत्नी साक्षी धौनी ने एक बच्ची को जन्म दिया है. धौनी के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर फेसबुक का जोलिंक दिया गया है, उसमें एक बच्ची का फोटो पोस्ट किया गया है, जिस पर लिखा हुआ है, हिअर इट इज, फर्स्ट पिक्चर ऑफ माय बेबी ऑन नेट. इस पोस्ट के साथ ही एक और पोस्ट भी है, जिसमें यह जानकारी दी गयी है धौनी ने अपनी बेटी का नाम जिबा रखा है.
गौरतलब है कि साक्षी धौनी ने गुड़गांव के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. बच्ची का वजन 3.7 किलोग्राम है. बच्ची की जन्म के बाद जब महेंद्र सिंह धौनी से यह पूछा गया कि क्या वे अपनी बेटी से मिलने भारत जायेंगे, तो ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप की तैयारियों में जुटे धौनी ने कहा कि मैं अभी राष्ट्रीय जिम्मेदारी निभा रहा हूं. विश्वकप ज्यादा महत्वपूर्ण है, बाकी चीजें इंतजार कर सकती हैं.