सिडनी : वेस्टइंडीज के नवनियुक्त कप्तान जैसन होल्डर को ऐसा लगता है कि ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड को टीम में शामिल नहीं किये जाने से बड़ा नुकसान हो सकता है. लेकिन वे इस बात में यकीन रखते हैं कि इन बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
उनका टीम में नहीं होना बहुत बड़ा नुकसान है लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है और हमें इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा. तेईस वर्षीय होल्डर वेस्टइंडीज की अगुवाई करने वाले युवा खिलाड़ी हैं. खिलाडियों और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच भुगतान विवाद के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गयी. इस विवाद के कारण वेस्टइंडीज ने पिछले साल अक्तूबर में भारत दौरा बीच में रद्द कर दिया था.