23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या आत्‍मविश्वास खो चुकी है टीम इंडिया ?

भारत 2011 विश्व कप का चैंपियन है. जब कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी में भारत 28 सालों बाद विश्व चैंपियन बना तो पूरा देश खुशियों से झुम उठा. 2011 का विश्व कप भारत में खेला गया था. 2015 विश्व कप की शुरुआत होने में अब महज चार दिन शेष रह गये हैं. लेकिन मौजूदा […]

भारत 2011 विश्व कप का चैंपियन है. जब कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्‍तानी में भारत 28 सालों बाद विश्व चैंपियन बना तो पूरा देश खुशियों से झुम उठा. 2011 का विश्व कप भारत में खेला गया था. 2015 विश्व कप की शुरुआत होने में अब महज चार दिन शेष रह गये हैं. लेकिन मौजूदा चैंपियन टीम की हालत बहुत खराब नजर आ रही है.भारतीय टीम के खिलाडियों में जोश की कमी नजर आ रही है. खुद कप्‍तान धौनी में आत्‍मविश्वास क‍ी कमी नजर आ रही है.

विश्व कप से पहले टीम इंडिया पिछले साल अक्‍टूबर में ही ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पहुंच गयी थी. पूरे तीन महीने तक भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया की धरती में खेल रही है. टीम के इस दौरे को विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा था. लेकिन टीम इंडिया ने पिछले तीन महीने में जो प्रदर्शन दिखाया है उससे साफ नजर आ रहा है कि भारतीय टीम में आत्‍मविश्वास की पूरी कमी है.
इस विश्व कप में कई नये खिलाडियों को शामिल किया गया है. वैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं जिन्‍हें 50 वनडे खेलने का भी अनुभव नहीं है. चयन समिति ने नये खिलाडियों पर भरोसा दिखाया और वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह व जहीर खान जैसे खिलाडियों को नजरअंदाज कर दिया गया.
बहरहाल जो हुआ उसपर चर्चा करने से कोई फायदा नहीं है. अब जिस टीम को विश्व कप के लिए चुना गया है उसे ही विश्व कप जीतना है. टीम इंडिया को इस साल अपनी पहली जीत की तलाश है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों में भारतीय टीम को करारी हार मिली फिर वनडे में और त्रिकोणीय श्रृंखला में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड दोनों ने मिल कर टीम इंडिया को हराया. लगातार हार से तिलमिलायी टीम इंडिया को अभ्‍यास मैच में वापसी की उम्‍मीद थी, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया ने 106 रनों से मात देकर धौनी के धुरंधरों का सपना ही चुर कर दिया.
अभ्‍यास मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले तो भारतीय गेंदबाजों को जम कर धुना और बाद में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बल्‍लेबाजों के बल्‍ले पर लगाम लगा दी. कुल मिलकार टीम इंडिया मैदान में अपने को सभी विभाग में कमजोर पर रही थी. मैदान पर कप्‍तान धौनी का आत्‍मविश्वास भी डगमगाता नजर आ रहा था. इस बात का प्रमाण इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑलराउंडर स्‍टूअर्ट बिन्‍नी को ऑपनिंग गेंदबाजी कराया गया था.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोनिंदर सिंह ने भी धौनी के इस फैसली की जमकर आलोचना ही है. उन्‍होंने धौनी की कप्‍तानी पर भी सवाल उठा दिया. मोनिंदर सिंह ने कहा कि टीम इंडिया के कप्‍तान में नकारात्‍मक सोच भर गयी है. धौनी कुछ दिन पहले कहे थे कि टीम काफी थक गयी है और इसे आराम की जरूरत है. दूसरी और मोहिंदर अमरनाथ ने कहा कि टीम इंडिया थकी हुई लग रही है. विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह दशा सोचनीय है. भारत को मौजूदा विश्व कप में अपना पहला लीग मैच अपने चिरप्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें