मुंबई : राष्ट्रीय खेलों के सद्भावना दूत चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें और हौसलाअफजाई की जरुरत है. महिला तैराक माना पटेल, चाहत अरोडा, सलोनी दलाल और साइकिलिस्ट अंजिता टीपी की तारीफ करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि युवाओं को सभी हलकों से सहयोग और प्रोत्साहन की जरुरत है.
उन्होंने कहा , इन्हें और प्रोत्साहन की जरुरत है. सभी पदक विजेताओं को भागीदारों को बधाई जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में जगे हैं. गुजरात की 14 वर्षीय माना पटेल ने तीन स्वर्ण जीते जबकि 12 बरस की सलोनी दलाल सबसे युवा पदक विजेता रही. चंडीगढ़ की चाहत अरोडा ने 100 मीटर ब्रीस्टस्ट्रोक में स्वर्ण जीता जबकि केरल की अंजिता टीपी ने साइकिलिंग में कांस्य अपने नाम किया.