भारतीय क्रिकेट टीम के आगे कहीं नहीं टिकती है पाकिस्तानी टीम : इरफान पठान
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान का मानना है कि गत चैम्पियन भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी से काफी मजबूत है और 15 फरवरी को उसके खिलाफ विश्व कप का पहला मुकाबला जरुर जीतेगी. पठान ने कहा ,मुझे लगता है कि भारत का प्रदर्शन अच्छा होगा क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत […]
नयी दिल्ली : भारत के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान का मानना है कि गत चैम्पियन भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी से काफी मजबूत है और 15 फरवरी को उसके खिलाफ विश्व कप का पहला मुकाबला जरुर जीतेगी. पठान ने कहा ,मुझे लगता है कि भारत का प्रदर्शन अच्छा होगा क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत है. ईंशाअल्लाह भारत ही जीतेगा और इरफान पठान की दुआयें भी उनके साथ है. विश्व कप 2007 की टीम का हिस्सा रहे पठान ने कहा कि दबाव का बखूबी सामना करना ही सफलता की कुंजी होगा.
उन्होंने कहा , विश्व कप में काफी दबाव होता है क्योंकि सभी की नजरें आप पर होती है और हर कोई इसके बारे में ही बात करता है. यह चार साल बाद होता है लिहाजा दबाव चार गुना बढ जाता है. उन्होंने कहा , जब मैं वेस्टइंडीज मे था तो हमें लगा कि हमारी तैयारी अच्छी है लेकिन हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा करना चाहिये था. दबाव हमेशा रहेगा लेकिन उसका बखूबी सामना करना जरुरी है.