Loading election data...

अफगानिस्तान जीतेगा विश्व कप, रोबोट ने की भविष्यवाणी

केंटरबरी (न्यूजीलैंड) : एक रोबोट ने अपने पूर्वानुमान में 2015 के क्रिकेट विश्व कप विजेता के तौर पर अफगानिस्तान की टीम को चुना है जो प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रही है. सट्टेबाजी जगत में अफगानिस्तान की जीत पर 1000-1 का दांव लगा है. अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 2:47 PM
केंटरबरी (न्यूजीलैंड) : एक रोबोट ने अपने पूर्वानुमान में 2015 के क्रिकेट विश्व कप विजेता के तौर पर अफगानिस्तान की टीम को चुना है जो प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रही है. सट्टेबाजी जगत में अफगानिस्तान की जीत पर 1000-1 का दांव लगा है. अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप ए में है.
इससे पहले आज एडिलेड ओवल में खेले गए एक अभ्यास मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 153 रनों से हरा दिया. यह पूर्वानुमान यूनिवर्सिटी ऑफ केंटरबरी के इकरम नाम के एक रोबोट ने 14 प्रतियोगी देशों का झंडा देखने के बाद लगाया है.
विश्वविद्यालय के एक ए चआईटीलैब पीएचडी छात्र एडुअर्डो सैंडोवल ने रोबोट का पूर्वानुमान करने वाला सॉफ्टवेयर तैयार किया है. न्यूजीलैंड के एनजेडहेराल्ड.को.एनजेड की खबर के अनुसार सैंडोवल ने कहा, साफ तौर पर ऐसा होने की संभावना नहीं है लेकिन क्रिकेट में नतीजा हमेशा अप्रत्याशित हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version