आईसीसी के चेतावनी का ऑस्ट्रेलियाई टीम पर असर नहीं !
मेलबर्न : खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आईसीसी द्वारा चेतावनी जारी किये जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को उसी तरह से खेलने देंगे, जैसे वह खेलते रहे हैं. उन्होंने न्यूज डॉटकॉम डॉट एयूह्ण से कहा , मैं उन्हें उसी तरह से खेलने को कहूंगा, जैसे कि वे […]
मेलबर्न : खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर आईसीसी द्वारा चेतावनी जारी किये जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को उसी तरह से खेलने देंगे, जैसे वह खेलते रहे हैं.
उन्होंने न्यूज डॉटकॉम डॉट एयूह्ण से कहा , मैं उन्हें उसी तरह से खेलने को कहूंगा, जैसे कि वे आम तौर पर खेलते हैं. आक्रामक , ईमानदारी से और यह तय करना होगा कि वे मर्यादा ना लांघें. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कल कहा था , इस बार सीमारेखा का उल्लंघन करने पर कड़े दंड दिये जायेंगे.
पहले अपराध पर भी ऐसा दंड हो सकता है जो किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं आये और अपराध दोहराने पर निलंबन झेलना पड़ेगा. इससे पहले न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बोडेन ने भी कहा था कि थोड़ी बहुत छींटाकशी में कोई हर्ज नहीं है बशर्ते यह गलत तरीके से नहीं की जाये.