नयी दिल्ली : गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस आठ अप्रैल को ईडन गार्डन पर इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में एक दूसरे से खेलेंगे. आईपीएल के आठवें सत्र में 47 दिन में चार प्लेआफ समेत 60 मैच खेले जायेंगे.
पुणे के एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब के तीन घरेलू मैच होंगे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तीन घरेलू मैच विशाखापत्तनम में होंगे. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के दो घरेलू मैच होंगे. राजस्थान रायल्स के घरेलू मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में होंगे.