आईपीएल-8 : पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना केकेआर से

नयी दिल्ली : गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस आठ अप्रैल को ईडन गार्डन पर इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में एक दूसरे से खेलेंगे. आईपीएल के आठवें सत्र में 47 दिन में चार प्लेआफ समेत 60 मैच खेले जायेंगे. पुणे के एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 4:17 PM

नयी दिल्ली : गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस आठ अप्रैल को ईडन गार्डन पर इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में एक दूसरे से खेलेंगे. आईपीएल के आठवें सत्र में 47 दिन में चार प्लेआफ समेत 60 मैच खेले जायेंगे.

पुणे के एमसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब के तीन घरेलू मैच होंगे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तीन घरेलू मैच विशाखापत्तनम में होंगे. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स के दो घरेलू मैच होंगे. राजस्थान रायल्स के घरेलू मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में होंगे.

फाइनल ईडन गार्डंस पर होगा. आईपीएल की संचालन परिषद के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा , इस साल पेप्सी आईपीएल 2015 में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी खेलेंगे. अगले कुछ सप्ताह में टीमें तैयारियां शुरु कर देंगे. उम्मीद है कि क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचक टूर्नामेंट देखने को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version