25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावस्कर और चैपल ने कहा, विश्व कप में पाकिस्तान को पटखनी देगा भारत

सिडनी : क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाडियों सुनील गावस्कर और ईयान चैपल ने विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि दोनों टीमों के विश्व कप मुकाबलों के इतिहास को देखते हुए और भारत के ऑस्ट्रेलिया की दशाओं के अनुकूल ढलने की वजह से मैच गत […]

सिडनी : क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाडियों सुनील गावस्कर और ईयान चैपल ने विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि दोनों टीमों के विश्व कप मुकाबलों के इतिहास को देखते हुए और भारत के ऑस्ट्रेलिया की दशाओं के अनुकूल ढलने की वजह से मैच गत विजेता टीम के पक्ष में जा सकता है.

भारत ने अब तक सभी विश्व कप मैचों में (1992, 1996, 1999, 2003 और 2011) पाकिस्तान को हराया है. दोनों पूर्व खिलाडियों का कहना है कि पाकिस्तान के विश्व कप के :भारत के खिलाफ: अपने दुर्भाग्य को तोडने की संभावना नहीं है, हालांकि दोनों ही टीमें संघर्षरत टीमों के तौर पर मैच में उतरेंगी.

गावस्कर ने कहा, दोनों ही टीमें विश्व कप से पहले अच्छे लय में नहीं दिखी हैं. पाकिस्तान भी संघर्ष कर रहा है क्योंकि उन्हें हाल में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पडी, मामला बराबरी का हो सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि पिछले रिकार्ड को देखते हुए भारत मामूली बढत के साथ जीत के दावेदार के तौर पर उतरेगा.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी चैपल ने गावस्कर के साथ सहमति जताते हुए कहा कि भारत जीत के दावेदार के रुप में उतरेगा क्योंकि वे पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने की वजह से वहां की दशाओं में पाकिस्तानियों से बेहतर ढल चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम में मैच विजेता खिलाडियों की कमी है.

उन्होंने कहा, उन्होंने 1992 में विश्व कप जीता था लेकिन तब टीम में इमरान खान, जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, इंजमाम उल हक के रुप में कई मैच विजेता खिलाड़ी थे. टीम में अब उस तरह के मैच विजेता खिलाड़ी नहीं है. जुनैद खान का ना होना भी टीम के लिए एक बड़ा झटका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें