मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क के बारे में कोच डेरेन लीमैन ने कहा, कप्तान माइकल क्लार्क शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले देश के विश्व कप के पहले मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे.हैमस्ट्रिंग के ऑपरेशन से उबरने वाले क्लार्क ने यूएई के खिलाफ विश्व कप के अभ्यास मुकाबले में 64 रन की पारी खेली थी लेकिन वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि वह 21 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए शत प्रतिशत फिट रहे.
Advertisement
WORLD CUP 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे क्लार्क : लीमैन
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क के बारे में कोच डेरेन लीमैन ने कहा, कप्तान माइकल क्लार्क शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले देश के विश्व कप के पहले मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे.हैमस्ट्रिंग के ऑपरेशन से उबरने वाले क्लार्क ने यूएई के खिलाफ विश्व कप के […]
लीमैन ने कहा, वह (क्लार्क) शनिवार को नहीं खेलेगा.हम उसकी प्रगति से काफी खुश हैं. हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे और वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. उन्होंने कहा, वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक था.हमने बात की.हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए शत प्रतिशत तैयार रहे.हम इस फैसले के साथ सहज हैं. लीमैन ने कहा कि क्लार्क को ब्रिसबेन में दूसरे मैच से पूर्व कुछ फिटनेस टेस्ट पास करने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement