आईपीएल 2015 : खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण करेगा सोनी सिक्स

बेंगलूर : सोनी सिक्स ने आज घोषणा की कि वह 16 फरवरी को यहां होने वाली पेप्सी आईपीएल 2015 खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण करेगा जिसमें हाशिम अमला और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगायी जायेगी. आईपीएल 2015 की शुरुआत आठ अप्रैल से होगी. खिलाड़ी की नीलामी का प्रसारण सोनी सिक्स एसडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 1:41 PM

बेंगलूर : सोनी सिक्स ने आज घोषणा की कि वह 16 फरवरी को यहां होने वाली पेप्सी आईपीएल 2015 खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण करेगा जिसमें हाशिम अमला और युवराज सिंह जैसे बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगायी जायेगी. आईपीएल 2015 की शुरुआत आठ अप्रैल से होगी.

खिलाड़ी की नीलामी का प्रसारण सोनी सिक्स एसडी और एचडी पर सोमवार को साढ़े नौ बजे के बाद से किया जायेगा। इस बीच नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों ने 122 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है जिसमें 78 भारतीय और 44 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस साल ट्रेडिंग विंडो के दौरान छह भारतीय क्रिकेटरों की टीम बदली.
इस साल नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे बड़े नामों में पिछले साल की नीलामी के सबसे महंगे खिलाडी युवराज शामिल हैं जिन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.युवराज के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रहे केविन पीटरसन और टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी नीलामी में उतरेंगे.
इसके अलावा जो शीर्ष खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे उनमें हाशिम अमला, महेला जयवर्धने, इयोन मोर्गन, कुमार संगकारा, मुरली विजय, डेरेन सैमी, एंजेलो मैथ्यूज, आरोन फिंच और एलेक्स हेल्स शामिल हैं.
नीलामी का संचालन इंग्लैंड के पेशेवर नीलामीकर्ता रिचर्ड मेडले करेंगे जिन्होंने 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से सभी नीलामियों का संचालन किया है. समीर कोचर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा को खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते और टीमों की रणनीतियों पर चर्चा करते देखा जा सकेगा. इस साल प्रत्येक फ्रेंचाइजी का वेतन के लिए कुल बजट 63 करोड़ रुपये है जो पिछले सत्र से पांच प्रतिशत अधिक है.

Next Article

Exit mobile version