विश्वकप से पहले अपग्रेड हुई आईसीसी की वेबसाइट

एडिलेड : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज 2015 विश्व कप के लिए कई डिजिटल बदलावों की घोषणा की जिनका लक्ष्य प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाडियों के साथ जुड़ने का मौका देना है.इन सभी गतिविधियों के लिए आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईसीसी-क्रिकेट.काम को अपग्रेड किया है. आईसीसी ने बयान में कहा, वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 2:14 PM

एडिलेड : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज 2015 विश्व कप के लिए कई डिजिटल बदलावों की घोषणा की जिनका लक्ष्य प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाडियों के साथ जुड़ने का मौका देना है.इन सभी गतिविधियों के लिए आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईसीसी-क्रिकेट.काम को अपग्रेड किया है.

आईसीसी ने बयान में कहा, वेबसाइट में नये आईसीसी सीडब्ल्यूसी 2015 मैच सेंटर को शामिल किया गया है. इस मैच सेंटर पर कहीं भी ऑनलाइन सबसे तेज स्कोर उपलब्ध होंगे और साथ ही यह आंकड़े भी उपलब्ध करायेगा. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के ऐतिहासिक और नवीनतम आंकड़ों के आधार पर दुनिया भर के दर्शकों के लिए मैच का आकलन पेश किया जायेगा. मैच सेंटर आधिकारिक टूर्नामेंट ऐप पर भी उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version