विश्व कप से पूर्व न्यूजीलैंड में जबर्दस्त उत्साह

वेलिंगटन : आयोजकों ने कहा है कि क्रिकेट विश्व कप से पूर्व न्यूजीलैंड में जबर्दस्त उत्साह है जो इस देश में 2011 में हुए रग्बी यूनियन के विश्व कप के बाद सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सहमेजबानी कर रहा है और वह सात शहरों में 23 मैचों की मेजबानी करेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 3:01 PM

वेलिंगटन : आयोजकों ने कहा है कि क्रिकेट विश्व कप से पूर्व न्यूजीलैंड में जबर्दस्त उत्साह है जो इस देश में 2011 में हुए रग्बी यूनियन के विश्व कप के बाद सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट की सहमेजबानी कर रहा है और वह सात शहरों में 23 मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें दो क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल भी शामिल है.

खेल मंत्री जोनाथन कोलेमन ने कहा, इसमें दिलचस्पी काफी तेजी से बढ रही है. उन्होंने कहा, ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम) के लिए गर्मियां काफी अच्छी रही. हम न्यूजीलैंड में उपलब्ध चार लाख टिकटों में से तीन लाख से अधिक टिकट बेच चुके हैं. इससे पता चलता है कि लोग टूर्नामेंट को लेकर काफी रोमांचित हैं. इस टूर्नामेंट के साथ ही क्रिकेट एक बार फिर उस देश में आकर्षण का केंद्र बन जाएगा जहां रग्बी शीर्ष खेल है और पूरा देश यहां की स्टार आल ब्लैक्स टीम का दीवाना है.

इस बार हालांकि इस सप्तहांत लांच होने वाले सुपर 15 रग्बी सत्र पर क्रिकेट का दबदबा दिख रहा है और रेडिया तथा टीवी पर क्रिकेट पंडितों को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहले मैच में टीम के तेज गेंदबाजी संयोजन को लेकर चर्चा करते हुए देखा और सुना जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version