श्रीलंका को हरा जिंबाब्वे ने किया धमाका
लिंकन : जिंबाब्वे ने वर्ल्ड कप से पहले खेले गये अभ्यास मैच में श्रीलंका को हरा कर उलटफेर के संकेत दिये. बुधवार को खेले गये इस मैच में जिंबाब्वे ने हैमिल्टन मसकाद्जा (117*) के नाबाद शतक और ब्रेंडन टेलर (63) व सीन विलियम्सन (नाबाद 51) के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट से पराजित […]
लिंकन : जिंबाब्वे ने वर्ल्ड कप से पहले खेले गये अभ्यास मैच में श्रीलंका को हरा कर उलटफेर के संकेत दिये. बुधवार को खेले गये इस मैच में जिंबाब्वे ने हैमिल्टन मसकाद्जा (117*) के नाबाद शतक और ब्रेंडन टेलर (63) व सीन विलियम्सन (नाबाद 51) के अर्धशतकों की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट से पराजित किया.
टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 279 रन बनाये. श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने (58) और जीवन मेंडिस (51) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. इनके अलावा लाहिरु थिरिमाने व कुमार संगकारा ने 30-30 रन का योगदान किया. जिंबाब्वे की ओर से सीन विलियम्सन ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में जिंबाब्वे ने 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 281 रन बना कर मैच जीत लिया. मसकाद्जा ने नाबाद 117 रन बनाये. टेलर ने 63 व सीन ने नाबाद 51 रन बनाये.