इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया के दबदबे से चिंतित नहीं : मोर्गन

मेलबर्न : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन मेलबर्न में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अपने पहले मुकाबले से पूर्व वनडे क्रिकेट में अपनी टीम पर विरोधी टीम के दबदबे से चिंतित नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया में वनडे में खराब रिकार्ड के कारण इंग्लैंड को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर लगभग 90000 दर्शकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:11 PM

मेलबर्न : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन मेलबर्न में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप के अपने पहले मुकाबले से पूर्व वनडे क्रिकेट में अपनी टीम पर विरोधी टीम के दबदबे से चिंतित नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया में वनडे में खराब रिकार्ड के कारण इंग्लैंड को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर लगभग 90000 दर्शकों की मौजूदगी में जीत का दावेदार नहीं माना जा रहा है.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले 15 वनडे मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है लेकिन मोर्गन को शीर्ष रैंकिंग वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. मोर्गन ने संवाददाताओं से कहा, पिछले साल ही हार का सामना करना पडा लेकिन हमारे में से अधिकांश उस स्थिति में हैं जब हमने आस्ट्रेलिया में श्रृंखला खेली थी और 4-0 से जीत दर्ज की थी. उन्होंने कहा, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्हें काफी अनुभव हासिल है और जिन्होंने लगातार एशेज श्रृंखलाएं जीती. इसी प्रदर्शन को दोबारा करना महत्वपूर्ण होगा.

Next Article

Exit mobile version