मुझे जबरदस्ती विश्वकप से बाहर किया गया : हफीज

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने इन अटकलों को आज बल दे दिया कि उन्हें टीम प्रबंधन से मतभेद के कारण उनकी मर्जी के बिना विश्व कप से वापिस भेज दिया गया. उन्होंने आज कहा कि वह विश्व कप शुरु होने से पहले चोट से उबर सकते थे. इस सप्ताह लाहौर लौटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:52 PM

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी हरफनमौला मोहम्मद हफीज ने इन अटकलों को आज बल दे दिया कि उन्हें टीम प्रबंधन से मतभेद के कारण उनकी मर्जी के बिना विश्व कप से वापिस भेज दिया गया. उन्होंने आज कहा कि वह विश्व कप शुरु होने से पहले चोट से उबर सकते थे.

इस सप्ताह लाहौर लौटे हफीज ने आज पत्रकारों से कहा कि वह टखने की चोट से एक सप्ताह या दस दिन में उबर सकते थे. उन्होंने कहा , टीम प्रबंधन को ऐसा नहीं लगा और मुझे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. यह प्रबंधन का फैसला है और बेहतर के लिये होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिये उन्होंने हमेशा अपना शत प्रतिशत दिया है और विश्व कप नहीं खेल पाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.

हफीज ने कहा , विश्व कप से बाहर होकर मैं दुखी हूं. उन्होंने कहा कि अब वह चोट से उबरकर गेंदबाजी एक्शन को क्लीन चिट दिलाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों के अनुसार हफीज के टीम प्रबंधन से मतभेद हो गए थे क्योंकि उन्होंने कहा था कि न्यूजीलैंड में अभ्यास मैचों में उन्हें आराम दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version