सिडनी : दिग्गज क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने आगामी विश्व कप के प्रारुप की निंदा करते हुए कहा कि एसोसिएट सदस्यों को शामिल करके प्रतिस्पर्धा की गहनता कम हो जायेगी. गावस्कर और लक्ष्मण ने कहा कि विश्व कप को 14 टीमों का टूर्नामेंट बनाने से लीग चरण में प्रतिस्पर्धा का स्तर गिर जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रारुप में क्वार्टर फाइनल से पहले प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं हैं.
गावस्कर ने कहा , विश्व कप में दस टीमें होनी चाहिये. आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें हों और आखिरी दो टीमों का निर्धारण टूर्नामेंट से एक साल पहले होना चाहिये. ये दस टीमें ही एक दूसरे से खेलें. पूर्व कप्तान ने कहा कि खेल में उलटफेर होते रहते हैं लेकिन सीधा टकराव छोटी टीमों के लिये प्रतिकूल साबित हो सकता है जो अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई हैं.