ऑस्ट्रेलिया -इंग्लैंड मैच के संबंध में जार्ज बैली ने कहा, पिछला रिकॉर्ड माने नहीं रखता

मेलबर्न : विश्वकप के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होने वाली है. इस मैच के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली का मानना है कि दोनों टीमों के बीच कल यहां होने वाले क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच पर पिछले मैचों के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ेगा.दुनिया की नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 11:43 AM

मेलबर्न : विश्वकप के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होने वाली है. इस मैच के संबंध में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जार्ज बैली का मानना है कि दोनों टीमों के बीच कल यहां होने वाले क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच पर पिछले मैचों के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ेगा.दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड में 4-1 से श्रृंखला जीतने के बाद पिछले महीने घरेलू सरजमीं पर त्रिकोणीय श्रृंखला जीती जिससे कल से क्राइस्टचर्च और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरे मुकाबलों के साथ शुरू हो रहे विश्व कप में उसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

बैली ने संवाददाताओं से कहा, मैं यह कहना पसंद करूंगा कि पिछले नतीजों का कुछ असर पड़ता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने अपने खेलने के तरीके और टीम में कुछ सकारात्मक बदलाव किये हैं और मुझे निजी तौर पर लगता है कि वे काफी खतरनाक हैं.

बैली ने कहा, दुर्भाग्य से कल हम शून्य से शुरुआत करेंगे। पिछले चार साल में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है. मेलबर्न में इंग्लैंड ने अपने पिछले 11 मैचों में से आठ गंवाये हैं और उसने यहां अपनी पिछली जीत 2007 में दर्ज की थी.इस मैच के लिए 90000 दर्शकों की क्षमता वाले एमसीजी के खचाखच भरे होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version