10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..जब कोच ग्रेग चैपल की सलाह पर नाराज हो गये थे सचिन तेंदुलकर

मेलबर्न : भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मतभेद के संबंध में कहा कि उनदोनों के रिश्ते में दरार तब आयी जब उन्होंने इस महान भारतीय बल्लेबाज को 2007 विश्व कप में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने को कहा.तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा प्लेइंग इट माई वे में ऑस्ट्रेलिया […]

मेलबर्न : भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मतभेद के संबंध में कहा कि उनदोनों के रिश्ते में दरार तब आयी जब उन्होंने इस महान भारतीय बल्लेबाज को 2007 विश्व कप में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने को कहा.तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा प्लेइंग इट माई वे में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान पर हमला बोलते हुए उन्हें रिंगमास्टर करार दिया था जिसके कुछ महीनों बाद 66 वर्षीय चैपल ने प्रतिक्रिया दी है.

फॉक्स स्पोर्ट्स पर पूरे ऑस्ट्रेलिया में दिखाये गये क्रिकेट लीजेंड्स की एक कड़ी में चैपल ने कहा कि तेंदुलकर के साथ उनके मतभेद का कारण इस बल्लेबाज को वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का सुझाव देना था. चैपल ने कार्यक्रम में कहा, मैंने उम्मीद की थी, मैंने सोचा था कि वह वही चीज करना चाहेगा जो टीम के लिए सही होगा.

लेकिन वह उसी जगह बल्लेबाजी करना चाहता था जहां उसे पसंद था और इसने हमारे बीच खाई पैदा की. भारत के लिए 2007 विश्व कप त्रासदी की तरह रहा था और टीम पहले दौर से भी आगे बढ़ने में नाकाम रही थी.चैपल ने कहा कि तेंदुलकर शुरुआत में उनके प्रस्ताव पर राजी हो गये थे लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें