गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये गये महेंद्र सिंह धौनी

नयी दिल्ली : गूगल सर्च के आंकड़ों के अनुसार विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों में गत चैंपियन भारतीय टीम को सबसे अधिक सर्च किया गया जबकि कप्तानों की सूची में डिजिटल दुनिया में महेंद्र सिंह धौनी सबसे आगे रहे.कल शुरु हो रहे विश्व कप को लेकर दुनिया भर के प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 4:01 PM

नयी दिल्ली : गूगल सर्च के आंकड़ों के अनुसार विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों में गत चैंपियन भारतीय टीम को सबसे अधिक सर्च किया गया जबकि कप्तानों की सूची में डिजिटल दुनिया में महेंद्र सिंह धौनी सबसे आगे रहे.कल शुरु हो रहे विश्व कप को लेकर दुनिया भर के प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह है.वैश्विक आंकड़ों के अनुसार टीम इंडिया इस साल के विश्व कप में सबसे लोकप्रिय टीम है जबकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नंबर आता है.

शीर्ष स्टार खिलाड़ियों को विराट कोहली सबसे आगे हैं जबकि उनके काफी करीब धौनी हैं. पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.जिन विदेशी खिलाडियों को ऑनलाइन अधिक सर्च किया जा रहा है उनमें डेविड वार्नर, साकिब अल हसन, माइकल क्लार्क और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं.

कप्तानों के बीच धौनी को सबसे अधिक सर्च किया गया है जबकि उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और पाकिस्तान के मिसबाह उल हक का नंबर आता है. विकेटकीपरों की सूची में भी धौनी शीर्ष पर हैं.

गेंदबाजों से जुड़ी सूची में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गंेदबाजों का दबदबा है जबकि ऑलराउंडरों की सूची में भारत के स्टुअर्ट बिन्नी को सबसे अधिक सर्च किया गया है. उनके बाद बांग्लादेश के साकिब अल हसन, आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, भारत के रविंद्र जडेजा और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version