एडिलेड: मेलबर्न और ऑस्ट्रेलिया में कल दोहरे मुकाबलों के साथ शुरु हो रहे विश्व कप में घरेलू प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और बेहतरीन फार्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका गत चैम्पियन भारत के खिताब के बचाव के अभियान में सबसे बडी चुनौती होंगे.
Advertisement
विश्व कप में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका सबसे बडा खतरा
एडिलेड: मेलबर्न और ऑस्ट्रेलिया में कल दोहरे मुकाबलों के साथ शुरु हो रहे विश्व कप में घरेलू प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और बेहतरीन फार्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका गत चैम्पियन भारत के खिताब के बचाव के अभियान में सबसे बडी चुनौती होंगे. दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स के ठप्पे से पीछा छुडाकर […]
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर चोकर्स के ठप्पे से पीछा छुडाकर पहली बार विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी है.कल चार बार का चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत एमसीजी पर चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ करेगा जबकि विश्व कप में पहले खिताब की तलाश में जुटे सह मेजबान न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में क्राइस्टचर्च में पूर्व चैम्पियन श्रीलंका का सामना करना है.भारत को रविवार को एडिलेड ओवल में अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिडना है.
मौजूदा विश्व कप के लिए आईसीसी ने जो प्रारुप तय किया है उससे शीर्ष आठ टीमों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का नाकआउट में प्रवेश लगभग तय है.लेकिन जहां तक खिताब की बात है तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड प्रबल दावेदारों में शामिल हैं और फार्म के कारण ये तीनों भारत जैसी टीमों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं.महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम की राह आसान नहीं होगी जिसने चार साल पहले वानखेडे स्टेडियम में खिताब जीता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement