पाकिस्तान के साथ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती साबित होंगे मो. इरफान : द्रविड
एडीलेड: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड भले ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भारत का पलडा भारी मानते हो लेकिन उन्होंने चेताया कि भारतीय बल्लेबाजों को साफ फुट लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से सावधान रहना होगा. द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पाकिस्तान के प्रमुख खिलाडी मोहम्मद इरफान […]
एडीलेड: भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड भले ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भारत का पलडा भारी मानते हो लेकिन उन्होंने चेताया कि भारतीय बल्लेबाजों को साफ फुट लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से सावधान रहना होगा.
द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ पाकिस्तान के प्रमुख खिलाडी मोहम्मद इरफान हैं. मैने हाल ही में उसकी गेंदबाजी देखी है और मुङो लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिये बडी चुनौती साबित होगा.’’उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पाकिस्तानी गेंदबाजी की ताकत के बारे में बात की और वह अहम खिलाडी होगा. यदि उसने शुरुआती विकेट ले लिये तो अफरीदी और बाकी स्पिनर दबाव बना सकते हैं.’’
द्रविड ने कहा कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की धुरी होंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ भारत के नजरिये से देखें तो विराट कोहली शीर्ष बल्लेबाज है. देखना यह होगा कि वह मोहम्मद इरफान जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करता है.’’उन्होंने कहा ,‘‘भारत ने अगर अच्छी शुरुआत करके ठोस आधार बना लिया तो पाकिस्तानी तेज आक्रमण का आसानी से सामना कर सकेंगे लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से दबाव बन जायेगा.’’