विश्वकप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रन से हराया

क्राइस्टचर्च :विश्वकप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मजबूत मानी जाने वाली टीम श्रीलंका की टीम को 98 रन से हरा दिया है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड नेआसानी से शिकस्त दी. 332 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जब श्रीलंका की टीम क्रीज पर उतरी, तो उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. शुरुआत में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 3:14 AM

क्राइस्टचर्च :विश्वकप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मजबूत मानी जाने वाली टीम श्रीलंका की टीम को 98 रन से हरा दिया है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड नेआसानी से शिकस्त दी. 332 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जब श्रीलंका की टीम क्रीज पर उतरी, तो उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. शुरुआत में ही विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे थे. 46.1 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम आउट हो गयी.

इससे पहले विश्वकप 2015 के ओपनिंग मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ने पहले बल्­लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 332 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड के 332 रन के जवाब में श्रीलंका की पारी की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही.

श्रीलंका की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने ने सर्वाधिक 65 रन बनाये जबकि कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 46 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड की ओर से कोरी एंडरसन, डेनियल विटोरी, टिम साउथी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट ने दो दो विकेट चटकाए. विटोरी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 34 रन दिये.

इससे पहले मेजबान टीम ने एंडरसन (75), कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (65), केन विलियमसन (57) और मार्टिन गुप्टिल (49) की उम्दा पारियों की मदद से छह विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका को थिरिमाने और तिलकरत्ने दिलशान (24) की जोड़ी ने 13 ओवर में 67 रन जोड़कर सतर्क शुरुआत दिलायी. दिलशान लय के लिए जूझ रहे थे लेकिन थिरिमाने ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए. दोनों ने 11वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

अनुभवी स्पिनर विटोरी ने दिलशान को अपनी ही गेंद पर लपककर उनकी पारी का अंत किया. दिलशान ने 41 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे.

दिलशान के आउट होने पर क्रीज पर उतरे अनुभवी कुमार संगकारा (39) ने मिल्ने पर लगातार दो चौके जड़कर दो उपलब्धियां हासिल की. वह विश्व कप में 1000 रन पूरे करने के अलावा वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704 रन) को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये. उन्हें ये दोनों उपलब्धियां हासिल करने के लिए क्रमश: नौ और 12 रन की दरकार थी. थिरिमाने को पारी के 17वें ओवर में 48 रन के निजी स्कोर पर ग्रांट इलियट की गेंद पर कप्तान मैकुलम ने मिड आन पर जीवनदान दिया. उन्होंने इसी ओवर में 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

थिरिमाने हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे संगकारा के साथ उनकी 57 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 60 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे.

विटोरी ने इसके बाद अनुभवी महेला जयवर्धने को खाता खोले बिना विकेटकीपर ल्यूक रोंची के हाथों कैच कराया जबकि बोल्ट ने संगकारा को पगबाधा करके श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 129 रन किया.

मिल्ने ने पारी के 32वें ओवर में दिमुथ करुणारत्ने (14) और जीवन मेंडिस (04) को आउट करके श्रीलंका को दोहरा झटका दिया.

श्रीलंका ने 33वें ओवर से बल्लेबाजी पावरप्ले लिया लेकिन इसमें सिर्फ 19 रन बने. टीम ने पावरप्ले के बाद नुवान कुलशेखरा (10) का विकेट गंवाया जिन्हें एंडरसन ने इलियट के हाथों कैच कराया.

श्रीलंका को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 123 रन की दरकार थी. साउथी ने 42वें ओवर में मैथ्यूज (46) को विटोरी के हाथों कैच कराके श्रीलंका की रही सही उम्मीद भी तोड दी. साउथी ने दो गेंद बाद लसिथ मलिंगा (00) को भी रोंची के हाथों कैच कराया जबकि एंडरसन ने रंगना हेराथ (13) को आउट करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड को मैकुलम और गुप्टिल ने पहले विकेट के लिए 15 . 5 ओवर में 111 रन जोडकर तूफानी शुरुआत दिलाई.

मैकुलम ने 49 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जडा. कप्तान ने गुप्टिल के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 77 रन तक पहुंचाया. मैकुलम ने इस दौरान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के चौथे और पारी के आठवें ओवर में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बटोरे.

चार ओवर के पहले स्पैल में मलिंगा ने 42 रन लुटाये जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया. मलिंगा काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने मैच में 10 ओवर में 84 रन दिए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. वह हालांकि पारी के 47वें ओवर में दर्भाग्यशाली भी रहे जब उन्होंने सोचा कि उन्होंने ल्यूक रोंची को आउट कर दिया है लेकिन अंपायर ने इसे नोबाल करार दिया.

न्यूजीलैंड के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन दो ओवर में बाद टीम ने मैकुलम का विकेट गंवा दिया जो बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े जीवन मेंडिस को कैच दे बैठे.

गुप्टिल 23वें ओवर में पवेलियन लौटे. विकेटकीपर कुमार संगकारा ने सुरंगा लकमल की गेंद पर अपनी दायीं ओर गोता लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका.

लकमल, हेराथ और एंजेलो मैथ्यूज ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की रन गति पर लगाम कसी. लेग स्पिनर मेंडिस (पांच रन पर दो विकेट) ने 34वें ओवर में विलियमसन और रोस टेलर (14) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा जिससे श्रीलंका की वापसी की उम्मीद जगी.

लेकिन एंडरसन ने 46 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से तूफानी पारी खेलकर आसानी से टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया. उन्होंने रोंची (नाबाद 29) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन जोड़े और कुलशेखरा की पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए.

श्रीलंका की ओर से मेंडिस के अलावा लकमल ने भी 62 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हेराथ और कुलशेखरा को भी एक- एक विकेट मिला.

Next Article

Exit mobile version