18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप 2015: आस्ट्रेलिया ने इंगलैंड को 111 रन से हराकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के अपने पहले मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के टूर्नामेंट के पहले शतक के बाद ग्लेन मैक्सवेल की 40 गेंद में 66 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट […]

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के अपने पहले मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 111 रन से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के टूर्नामेंट के पहले शतक के बाद ग्लेन मैक्सवेल की 40 गेंद में 66 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पायी और 41.5 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गयी.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिंच ने 128 गेंद में 135 रन की पारी खेली जिसके बाद मैक्सवेल की तूफानी पारी से आस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बडा स्कोर बनाने में सफल रही.फिंच ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और तीन छक्के मारे जबकि मैक्सवेल ने 11 चौके जड़े.

कप्तान जार्ज बैली ने भी 69 गेंद में 55 रन की उम्दा पारी खेली और इस दौरान फिंच के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी भी की. नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई कर रहे बैली ने अपनी पारी में तीन चौके मारे.

तीन बार के पूर्व उप विजेता इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन ने 71 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने भी दो विकेट हासिल किए.फिंच ने अपने घरेलू मैदान पर वेलेंटाइन डे पर टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा.

फिंच को जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्रिस वोक्स ने उस समय जीवनदान दिया जबकि उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. ब्राड ने डेविड वार्नर (22) और शेन वाटसन (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को वापसी दिलाई.

बैली और फिंच ने हालांकि चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़कर 90000 से अधिक संभावित दर्शकों के सामने आस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

फिंच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हुए. बैली भी इसके बाद फिन की गेंद को विकेटों पर खेल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें