Loading election data...

वर्ल्ड कप : रास नहीं आते नजदीकी मुकाबले

वर्ल्ड कप में भारत के कई नदजीकी मुकाबले आपको याद होंगे. लेकिन, इन मुकाबलों में टीम इंडिया कभी जीती हो यह याद नहीं होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में कभी भी क्लोज मैच नहीं जीत सकी है. वर्ल्‍ड कप में अब तक 14 ऐसे मैच हुए हैं जिसका फैसला 10 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 12:29 PM
वर्ल्ड कप में भारत के कई नदजीकी मुकाबले आपको याद होंगे. लेकिन, इन मुकाबलों में टीम इंडिया कभी जीती हो यह याद नहीं होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में कभी भी क्लोज मैच नहीं जीत सकी है.
वर्ल्‍ड कप में अब तक 14 ऐसे मैच हुए हैं जिसका फैसला 10 से कम रनों के अंतर से हुआ है. वहीं, विकेटों के लिहाज से 16 मैच वर्ल्ड कप के ऐसे हुए हैं, जिसमें जीत-हार का अंतर तीन या इससे कम विकेट रहे हैं. इनमें से किसी भी मैच में जीतनेवाली टीम भारत की नहीं रही है.
16 रन और 5 विकेट सबसे नजदीकी जीत का अंतर
वर्ल्ड कप में रन के लिहाज से भारत को सबसे नजदीकी जीत 16 रनों से मिली है. भारत ने 1987 के वर्ल्ड कप में बंगलुरु में न्यूजीलैंड को 16 रनों के अंतर से हराया था. इसके बाद दूसरी सबसे नजदीकी जीत 2011 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली है. तब भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया था. विकेटों के लिहाज से भारत की सबसे नजदीकी जीत पांच विकेटों से रही है. भारत ने वर्ल्ड कप में पांच मौकों पर पांच विकेट से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने 1983 में जिंबाब्वे को, 1996 में वेस्टइंडीज को, 2011 में नीदरलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेटों से हराया है.
वर्ल्ड कप : रास नहीं आते नजदीकी मुकाबले 3
एक मुकाबला टाइ
वर्ल्ड कप में भारत का एकमात्र ऐसा नजदीकी मुकाबला, जिसमें उसे हार नहीं मिली, टाइ रहा. भारत ने यह टाइ मैच 2011 वर्ल्ड कप में बंगलुरु में इंगलैंड के खिलाफ खेला था.
वर्ल्ड कप : रास नहीं आते नजदीकी मुकाबले 4

Next Article

Exit mobile version