टीम इंडिया दबाव झेलने में सक्षम : महेंद्र सिंह धौनी

एडिलेड : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कल यहां एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने जा रहे भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उनके खिलाड़ी दबाव के हालातों से निपटने में सक्षम हैं क्योंकि वे शांत चित्त हैं और उन्हें बड़े मैचों में खेलने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 2:10 PM

एडिलेड : चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कल यहां एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करने जा रहे भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उनके खिलाड़ी दबाव के हालातों से निपटने में सक्षम हैं क्योंकि वे शांत चित्त हैं और उन्हें बड़े मैचों में खेलने का अनुभव हासिल है.धौनी ने मैच से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, इस टीम के साथ सबसे अच्छी बात है कि उन्हें शांत चित्त होने की जरूरत नहीं है. उन सबको अच्छा अनुभव हासिल है. वे काफी समय से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं.

वे आईपीएल टीमों का भी हिस्सा हैं जिसका मतलब है कि वे 40,000, 50,000 लोगों के सामने खेलने और क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और उन सब बड़े मैचों में खेलने के आदि हैं और उन्होंने अलग- अलग टूर्नामेंट भी खेले हैं. धौनी ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, वे एशिया कप में खेले हैं. मुझे नहीं लगता है कि बाहर से किसी चीज की जरूरत है और जब बात तनावपूर्व स्थितियों से निपटने की होती है तो उनमें से अधिकतर अनुभवी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में भारत के अब तक ना हारने के रिकार्ड के दबाव को लेकर धौनी ने कहा कि वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते. इसकी बजाय वह अपने खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करने का मौका देंगे.धौनी ने कहा, हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा. इसका आंकडों से लेना देना नहीं है. ड्रेसिंग रूम की तैयारी की बात करूं तो यह शानदार दिख रहा है. जब हम पाकिस्तान के साथ खेलते हैं तो निश्चित तौर पर मैदान में ज्यादा जोश होता है और स्टेडियम में प्रशंसकों की भीड़ में मुझे लगता है कि हर किसी के लिए अपना प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करने का सही मौका होगा.

33 साल के कप्तान सह विकेटकीपर ने कहा, मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण अपनी स्थिति को सही से जानना है. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम हर टीम के खिलाफ सामान्य रूप से अपनी योजनाओं का कार्यान्वयन करें. धौनी के अलावा वर्तमान टीम में रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और सुरेश रैना के रुप में 2011 विश्व कप विजेता टीम के तीन और खिलाडी हैं. धौनी ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसे चुना जा सकता था.

धौनी ने कहा, यह पूरी तरह से एक अलग टीम है. 2011 की टीम के कुछ खिलाड़ी है लेकिन उसके इतर बहुत सारे बदलाव किये गये हैं. हमारी अपनी मजबूती है. यह विश्व कप के लिए चुने गए सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान को लगता है कि भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच से प्रतियोगिता में अपना अभियान शुरु करना अच्छा है.
धौनी ने कहा, यह एक बहुत जोश वाला मैच होगा. भारत से बहुत सारे प्रशंसकों के आने से पूरा स्टेडियम पूरा भरा होगा. यह वनडे प्रारुप के सबसे बडे मैचों में से एक है. धौनी ने खिलाड़ियों की फिटनेस की बाबत कहा कि भारत की टीम मे कोई घायल नहीं है. ईशांत एकमात्र खिलाड़ी हैं जो नहीं खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version