क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज हैग्ले ओवल में विश्व कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 98 रनों की आसान जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम की तारीफ की.छह हफ्ते लंबे टूर्नामेंट के संभावित विजेताओं में से एक समझी जा रही न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 331 रनों का विशाल स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड की ओर से कोरी एंडरसन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये जिसके लिए उन्होंने केवल 46 गेंदों का इस्तेमाल किया. मैकुलम ने 65 रन बनाये जबकि केन विलियमसन ने 57 रनों की पारी खेली.
Advertisement
ब्रैंडन मैकुलम ने जीत के लिए टीम को बधाई
क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज हैग्ले ओवल में विश्व कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 98 रनों की आसान जीत दर्ज करने के बाद अपनी टीम की तारीफ की.छह हफ्ते लंबे टूर्नामेंट के संभावित विजेताओं में से एक समझी जा रही न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट के नुकसान […]
मैकुलम ने कहा, खिलाड़ियों ने सच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, इसलिए अपनी योजनाएं पूरी कर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन निश्चित तौर इससे अच्छा उछाल मिल रहा था. पारी की नींव रखना और फिर बडे शॉट खेलने वाले खिलाडियों का आना और अपना काम करना अच्छा रहा. श्रीलंका की मजबूत टीम को हराना शानदार है. कप्तान ने टीम के गेंदबाजी आक्रमण की भी सराहना की. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर डेनियल वेटोरी ने 34 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मैन ऑफ दि मैच एंडरसन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए.
मैकुलम ने कहा, डेनियल वेटोरी हमेशा की तरफ लाजवाब थे. श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनकी टीम महत्वपूर्ण क्षणों में कमतर रही जबकि एक समय टीम का स्कोर 124 रन पर एक विकेट था.उन्होंने कहा, हमें पता कि विकेट अच्छी होगी और इसलिए हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी है, लेकिन हमारी शुरुआत खराब रही और तब तक देरी हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement