IPL-8 के लिये खिलाडियों की नीलामी कल, युवराज और अमला पर नजरें
बेंगलूरु : आईपीएल के आठवें सत्र के लिये कल होने वाली खिलाडियों की नीलामी में युवराज सिंह और हाशिम अमला आकर्षण का केंद्र होंगे. पिछले साल सबसे महंगे बिके युवराज को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार भी वह नीलामी में सबसे बडे सितारों में से होंगे. उनके अलावा […]
बेंगलूरु : आईपीएल के आठवें सत्र के लिये कल होने वाली खिलाडियों की नीलामी में युवराज सिंह और हाशिम अमला आकर्षण का केंद्र होंगे. पिछले साल सबसे महंगे बिके युवराज को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस बार भी वह नीलामी में सबसे बडे सितारों में से होंगे.
उनके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान केविन पीटरसन और उनके सबसे महंगे खिलाडी रहे दिनेश कार्तिक पर भी बोली लगेगी. दक्षिण अफ्रीका के अमला पर भी टीमों की नजरें होंगी. इनके अलावा मुरली विजय, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, एंजेलो मैथ्यूज, इंग्लैंड के ईयोन मोर्गन, एलेक्स हेल्स और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच पर भी बडी बोली लगने की उम्मीद है.
नीलामी का संचालन इंग्लैंड के पेशेवर नीलामीकर्ता रिचर्ड मेडले करेंगे जो 2008 से आईपीएल में यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. नीलामी से पहले कुल 122 क्रिकेटरों को टीमों ने 2015 सत्र के लिये बरकरार रखा है जिनमें 78 भारतीय और 44 विदेशी शामिल है. छह भारतीयों को इस साल खिलाडियों के खरीद फरोख्त विंडो में खरीदा बेचा गया.
इस साल हर फ्रेंचाइजी को 63 करोड रुपये मिले हैं जो पिछले सत्र से पांच फीसदी अधिक है. आईपीएल का आठवां सत्र आठ अप्रैल से शुरु होगा. खिलाडियों की नीलामी का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स एसडी और एचडी पर सुबह 9.30 से शुरु होगा.