नयी दिल्ली : विश्व कप के पहले मैच में भारत के पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम हर पहलू में पाकिस्तान से बेहतर नजर आई. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर अधिक मेहनत करने की जरुरत है.
गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और वे इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से खेले हैं वह इसका संकेत है कि उनका हौसला कितना बुलंद है. न्यूजीलैंड भी अच्छी टीम है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को फिर से अपनी गेंदबाजी को देखना होगा। उन्होंने अच्छा किया है लेकिन कुछ ऐसे पहलू हैं जिन पर ध्यान देने की जरुरत है.’’