भारतीय क्रिकेट टीम को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
नयी दिल्ली : विश्वकप के पहले मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी.महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी. यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार छठी जीत […]
नयी दिल्ली : विश्वकप के पहले मैच में भारत द्वारा पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी.महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रनों से मात दी. यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार छठी जीत है.
Congratulations Indian Team on victory in ICC World Cup's first match; wish you continued success in coming matches #PresidentMukherjee
— President Mukherjee (@POI13) February 15, 2015
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कप्तान धौनी को दिये बधाई संदेश में कहा, आपको और भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए मेरी ओर से बधाई. उन्होंने कहा, देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. मैं आने वाले मैचों में आपकी सफलता की कामना करता हूं और भरोसा जताता हूं कि टीम भारत के लिए गौरव लायेगी.
इससे पहले राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था, ह्यआईसीसी विश्व कप के पहले मैच में जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. कामना करता हूं कि आगामी मैचों में भी आपकी सफलता का क्रम जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी है.
Congrats Team India. Well played. We are all very proud of you.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2015
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी.