18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप क्रिकेट : टीम इंडिया की जीत पर बॉलीवुड ने दिया बधाई संदेश

मुंबई : विश्वकप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत पर बॉलीवुड ने भारतीय टीम को बधाई दी है. भारत ने पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हराया और इस तरह विश्वकप में 1992 में शुरू हुई प्रतिद्वंद्विता के बाद से यह लगातार छठी जीत है.महानायक अमिताभ बच्चन ने आज इस […]

मुंबई : विश्वकप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान पर मिली शानदार जीत पर बॉलीवुड ने भारतीय टीम को बधाई दी है.

भारत ने पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हराया और इस तरह विश्वकप में 1992 में शुरू हुई प्रतिद्वंद्विता के बाद से यह लगातार छठी जीत है.महानायक अमिताभ बच्चन ने आज इस मैच की कमेंटरी कर ट्वीट किया, अच्छा खेली इंडिया…पूरी टीम ने संकल्प, प्रतिभा और दृढ़ निश्चय दिखाया. आप इसे जारी रखें…जय हिंद.

क्रिकेट की प्रशंसक गायिका लता मंगेशकर ने कहा, नमस्कार, मैं उनकी जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को दिल से बधाई देती हूं. आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब की सह मालकिन प्रीटी जिंटा ने कहा, आशा है कि लड़के अच्छा खेल जारी रखेंगे. अनुपम खेर ने ट्वीट किया, जय हो. शानदार शुरुआत. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनका किरदार निभाने जा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट किया, …क्या आगाज है…बढ़े चलो टीम इंडिया…. कबीर बेदी ने ट्वीट किया, भारत के लिए जबरदस्त जीत.

एक खूबसूरत मैच. अजय देवगन ने लिखा, आज सुबह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच देखते हुए जगा. इसे मैं शानदार संडे और विश्व कप के लिए एक अच्छी शुरुआत कहूंगा. सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट किया, हम जीत गये. आलिया भट्ट ने कहा, हम जीत गये…भारत बनाम पाक…आईसीसी विश्वकप 2015…हम वापस चाहते हैं. फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लिखा, चैंपियन-चैपिंयन की तरह खेलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें