भारत से मिली शिकस्त के बाद इमरान खान ने पाकिस्तानी टीम को दिया दिलासा

कराची : पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने एडिलेड में रविवार को भारत के हाथों शिकस्त से निराश पाकिस्तानियों को सांत्वना देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लिया.वर्षों बाद क्रिकेट मैच देखने की बात स्वीकार करने वाले इमरान ने कहा कि पाकिस्तानियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए. इमरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 11:33 AM

कराची : पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने एडिलेड में रविवार को भारत के हाथों शिकस्त से निराश पाकिस्तानियों को सांत्वना देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लिया.वर्षों बाद क्रिकेट मैच देखने की बात स्वीकार करने वाले इमरान ने कहा कि पाकिस्तानियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए.

इमरान ने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्तानियों को भारत के खिलाफ आज की हार से निराश नहीं होना चाहिए। अगर प्रदर्शन का आकलन किया जाये तो यह हार मुसीबत में वरदान की तरह हो सकती है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लिखा, मैंने आज कुछ अच्छी प्रतिभाएं देखी लेकिन बेहतर रणनीति की जरूरत है. क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने टीम के गेंदबाजी आक्रमण पर भी भरोसा जताया जो भारत को एडिलेड में बड़ा स्कोर (सात विकेट पर 300 रन) खड़ा करने से रोकने में नाकाम रहा था.

इमरान ने लिखा, (मोहम्मद) इरफान, वहाब (रियाज), यासिर (शाह) और सोहेल (खान) को अगर बल्लेबाज पर्याप्त स्कोर देते हैं तो वे उसका बचाव कर सकते हैं. लेकिन यूनिस (खान) का भविष्य के मैचों में खेलना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version