अजमल ने रेफरल के फैसले को लेकर ने अंपायर डेविस पर निशाना साधा

कराची : पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने आईसीसी के अंपायर स्टीव डेविस पर आरोप लगाया कि उन्होंने कल भारत के खिलाफ मैच के रेफरल फैसले में उमर अकमल को आउट देकर पाकिस्तानी टीम को नुकसान पहुंचाया. अजमल ने दुनिया न्यूज चैनल से कहा, जब मै गेंदबाजी करता था तो स्टीव डेविस ने अंपायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 1:24 PM

कराची : पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने आईसीसी के अंपायर स्टीव डेविस पर आरोप लगाया कि उन्होंने कल भारत के खिलाफ मैच के रेफरल फैसले में उमर अकमल को आउट देकर पाकिस्तानी टीम को नुकसान पहुंचाया.

अजमल ने दुनिया न्यूज चैनल से कहा, जब मै गेंदबाजी करता था तो स्टीव डेविस ने अंपायर रहते हुए कभी किसी अपील को कायम नहीं रखा और मुझे हमेशा रेफरल के लिए जाना पड़ा. चैनल ने उमर अकमल को आउट दिये जाने को पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश बताया.

Next Article

Exit mobile version