Loading election data...

गैरी कर्स्टन के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं युवराज

बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के लिये रिकार्ड 16 करोड रुपये में बिके हरफनमौला युवराज सिंह ने आज कहा कि वह भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के साथ खेलने का मौका मिलने से खुश हैं. युवराज ने कहा , जब नीलामी हो रही थी, तब मैं सो रहा था. मुझे तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 2:51 PM

बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के लिये रिकार्ड 16 करोड रुपये में बिके हरफनमौला युवराज सिंह ने आज कहा कि वह भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के साथ खेलने का मौका मिलने से खुश हैं. युवराज ने कहा , जब नीलामी हो रही थी, तब मैं सो रहा था.

मुझे तब पता चला जब मेरे घर में कुछ मेहमान आये और मुझे इसके बारे में बताया. सबसे अच्छी बात यह है कि मैं कर्स्टन के साथ खेल सकूंगा. मैने उनके साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि दिल्ली के लिये उसे दोहरा सकूंगा. कर्स्टन ने कहा कि उनकी टीम युवराज को हर हालत में खरीदने को तत्पर थी.

उन्होंने कहा , हमने पिछले साल से सबक लिया है. इस बार हमें जो खिलाडी चाहिये, उसके लिये हम बड़ी बोली लगाने को तैयार थे. हमें युवराज हर हालत में चाहिये था और यह उसके लिये भी अच्छा है. उन्होंने कहा , युवराज की मौजूदगी टीम को मजबूत बनाती है. पिछले साल की नीलामी में हमें लगा कि हमारे पास अच्छी टीम है. हमने सोचा था कि उन खिलाडियों को लेने की कोशिश करती है जो बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं.
यह पूछने पर कि दिल्ली का कप्तान कौन होगा, उन्होंने कहा कि इस पर बाद में फैसला किया जायेगा. उन्होंने कहा , अभी कोई फैसला नहीं किया है. मैथ्यूज भी कप्तानी की दौड में है. कुछ ऐसे खिलाडी है जो उनकी अंतरराष्ट्रीय टीम में सीनियर खिलाडी हैं और एंजेलो भी उनमें से हैं.

Next Article

Exit mobile version