पाकिस्तानी मीडिया ने की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना

कराची : विश्व कप में भारत के हाथों एक और हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि पहले से ही हार तय नजर आने लगी थी. पाकिस्तान को कल विश्व कप में लगातार छठी बार भारत ने हराया. पाकिस्तानी टीम आज तक भारत से विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 5:53 PM

कराची : विश्व कप में भारत के हाथों एक और हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना करते हुए कहा है कि पहले से ही हार तय नजर आने लगी थी. पाकिस्तान को कल विश्व कप में लगातार छठी बार भारत ने हराया. पाकिस्तानी टीम आज तक भारत से विश्व कप में कोई मैच नहीं जीत सकी है.

लाहौर में स्थानीय दैनिक डेली टाइम्स ने शीर्षक में कहा , भारत के खिलाफ विश्व कप में हार का कलंक नहीं धो सका पाकिस्तान. अखबार ने कहा , जैसा कि सोचा था मिसबाह उल हक और उसकी टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ हार का कलंक नहीं धो सकी. शुरु ही से तय लग रहा था लेकिन कई लोग चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे. चमत्कार कभी कभार ही होते हैं. डॉन अखबार ने कहा , भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में बेदाग रिकार्ड बरकरार रखा.

इसने लिखा , दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण इस मुकाबले में भारत ने विश्व कप में अपना बेदाग रिकार्ड बरकरार रखा. एक अन्य लेख में इसने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा , वह भारत-पाकिस्तान मैच ही क्या जिसमें अकमल नाम का इंसान विकेट के पीछे मौके ना गंवाये. है ना.
स्थानीय मीडिया ने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद के आईसीसी के लिये लिखे कॉलम में से लिखा , जबर्दस्त प्रयोगधर्मिता. बडे मैचों में टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाडियों को उतारती है, प्रयोग नहीं करती. मियांदाद ने लिखा , टीम चयन इतना जबर्दस्त था जिसने दुनिया भर में पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर दिया. यूनिस खान से पारी की शुरुआत कराने का क्या मतलब. सरफराज अहमद जैसे विशेषज्ञ विकेटकीपर को बाहर रखने की क्या तुक थी जबकि वह तेजी से रन भी बना सकता था. यह विश्व कप जैसे बडे टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पैनिक बटन दबाने जैसा था.
उन्होंने आगे लिखा , मुझे लगता है कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को पता ही नहीं है कि उसकी ताकत क्या है. वह आठठे नंबर तक बल्लेबाजी भी रखना चाहता है और छठा गेंदबाज भी उसे चाहिये. यह सही तरीका नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मिसबाह को अधिक कडाई से पेश आने की सलाह दी. उन्होंने जियो चैनल से कहा , जिस तरह से हमारे कुछ बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेले, मैं बहुत दुखी हूं. मुझे लगता है कि मिसबाह को अपनी भलमनसाहत छोडकर ऐसे खिलाडियों से कडाई से निपटना होगा.
पूर्व कप्तान रमीज राजा ने चैनल से कहा , मैं उम्मीद करता हूं कि इस हार के गम से वे जल्दी उबर जाये क्योंकि अब उन्हें सारे मैच जीतने होंगे. पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि टीम ने प्रशंसकों को निराश किया है. उन्होंने कहा , यह निराशाजनक है कि टीम ने हम सभी को मायूस किया. इस मैच का लंबे समय से इंतजार था और मुझे उन क्रिकेटप्रेमियों के लिये बुरा लग रहा है जिन्होंने टीम की कामयाबी की दुआ की थी.

Next Article

Exit mobile version