नयी दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच एडीलेड में खेले गये विश्वकप मुकाबले के बारे में फेसबुक पर करीब 90 लाख लोगों ने चर्चा की जबकि इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर करीब 16.94 लाख ट्वीट किये गये.
फेसबुक ने एक बयान में कहा कि फेसबुक पर कल हुए मैच के बारे में ढाई करोड टिप्पणियां की गईं. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित शतकवीर विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल खान रहे. ट्विटर ने कहा कि इस मैच के दौरान कुल 16.94 लाख ट्वीट किये गये.