भारत-पाक मैच के दौरान सट्टेबाजी करते धराये, चार सट्टेबाज
मुंबई : दक्षिण मुंबई से चार सट्टेबाजों को भारत पाकिस्तान विश्व कप मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि भावेश राठौड, राजेश चौरसिया, मयूर जैन, मुकेश मेहता को दक्षिण मुंबई के […]
मुंबई : दक्षिण मुंबई से चार सट्टेबाजों को भारत पाकिस्तान विश्व कप मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था.
पुलिस ने आज यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि भावेश राठौड, राजेश चौरसिया, मयूर जैन, मुकेश मेहता को दक्षिण मुंबई के भुलेश्वर स्थित उनके संचालन केंद्र से कल गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने कहा कि उन्हें आज अदालत के सामने पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि उनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक लैपटाप और एक टीवी जब्त किया गया है.