क्रिकेट के लिए यूसी ब्राउजर का अनूठा एप्लीकेशन ”यूसी क्रिकेट” लॉन्च
नयी दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर व सेवाएं उपलब्ध कराने वाली यूसी वेब ने विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अनूठा एप्लीकेशन ‘यूसी क्रिकेट’ पेश करने की आज घोषणा की जो क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा. यूसीवेब इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग कम्युनिकेशंस) अभिषेक शर्मा ने कहा, आईपीएल […]
नयी दिल्ली : मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर व सेवाएं उपलब्ध कराने वाली यूसी वेब ने विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अनूठा एप्लीकेशन ‘यूसी क्रिकेट’ पेश करने की आज घोषणा की जो क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा.
यूसीवेब इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग कम्युनिकेशंस) अभिषेक शर्मा ने कहा, आईपीएल 2014 के दौरान क्रिकेट से जुडी सूचना के लिए यूसी ब्राउजर पर 10 लाख लोगों ने लॉग ऑन किया था. हमें इस समय चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के दौरान इस संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले यूसी ब्राउजर के होम पेज पर उपलब्ध यूसी क्रिकेट पर लोग लाइव स्कोर, प्रिव्यू, कंमेटरी, इंटरव्यू, आंकडे, फोटो, वीडियो आदि की सुविधा उठा सकते हैं. साथ ही सीडब्ल्यूसी गेसिंग गेम के जरिए लोग एप्पल मैकबुक एयर, आईफोन-6, सैमसंग नोट 4 और कई अन्य पुरस्कार जीतने का मौका पा सकते हैं.