ड्यूनेडिन (न्यूजीलैंड) : ट्रेंट बोल्ट विश्व कप में व्यस्त होने के बावजूद खुद को आईपीएल नीलामी देखने से नहीं रोक पाये लेकिन न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि सबसे महंगे खिलाडियों की सूची में पांचवें स्थान पर होने के बावजूद उनका पूरा ध्यान वनडे के सबसे बडे टूर्नामेंट पर ही टिका है.
बोल्ट को कल बेंगलुरु में खिलाडियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. बोल्ट ने संवाददाताओं से कहा, यह अनोखा अनुभव था जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं था. मैंने दो महीने पहले नीलामी के लिये अपना नाम भेजा था और अब ये हो गया.
उन्होंने कहा, खिलाड़ी मेरे लिये काफी उत्साहित थे और अपने कुछ साथियों के साथ इस खुशी को बांटकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि ऐसी चीजें जिंदगी में एक बार होती है लेकिन अब भी हमारा पूरा ध्यान क्रिकेट विश्व कप पर है. न्यूजीलैंड की आज स्काटलैंड पर तीन विकेट से जीत में बोल्ट ने छह ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने मैच के बारे में कहा कि उन्हें ऐसा अहसास नहीं था कि मैच इतना तनावपूर्ण बन जाएगा.
बोल्ट ने कहा, हम जैसा चाहते थे यह उससे थोड़ा डरावना बन गया था. जब मैं ड्रेसिंग रुम में पैड पहनने के लिये गया तो इसका मतलब था कि हम थोड़ा मुश्किल में हैं. लेकिन आखिर में हम जीत दर्ज करके अंक हासिल करने में सफल रहे. अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से जीत में योगदान देकर अच्छा लगा.