माइकल होल्डिंग ने विराट कोहली को बताया नंबर वन खिलाड़ी

सिडनी : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कहा कि शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज की अच्छी शुरुआत को बडे स्कोर में तब्दील करने की क्षमता से पता चलता है कि वह बेहतरीन क्रिकेटर है. कोहली ने अब तक भारत की तरफ से 151 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 4:27 PM

सिडनी : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कहा कि शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज की अच्छी शुरुआत को बडे स्कोर में तब्दील करने की क्षमता से पता चलता है कि वह बेहतरीन क्रिकेटर है.

कोहली ने अब तक भारत की तरफ से 151 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 51.95 की औसत से रन बनाये हैं. उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाये हैं. उनका प्रति 6.5 पारी में शतक लगाया है. होल्डिंग ने कहा कि कोहली ने बल्लेबाज के रुप में अपने कौशल को सही साबित किया है.

होल्डिंग ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के वीडियो कार्यक्रम मैच प्वाइंट में कहा, विराट कोहली को देखो. एक बार जब वह रन बनाना शुरु करता है तो फिर बनाता ही रहता है और शतक जड देता है और एक अच्छे बल्लेबाज से यही उम्मीद की जाती है. जहां तक एक क्रिकेटर का सवाल है तो हमेशा उससे ऐसी उम्मीद की जाती है.
उन्होंने कहा, कई बल्लेबाज जो कि छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आते हैं उनके लिये शतक जडना आसान नहीं होता लेकिन जब आप पहले से चौथे स्थान पर उतरते हो तो फिर आपको शतक लगाने में सक्षम होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version