30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान मिस्बाह को टीम में अलग-थलग कर दिया गया है : हफीज

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में आंतरिक समस्या को लेकर बहस को हवा दे दी है. चोट के कारण राष्ट्रीय टीम प्रबंधन द्वारा वापस भेजने के बाद से हफीज ने कई बार मीडिया से बात की और हर बार उन्होंने कोई […]

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने मौजूदा क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में आंतरिक समस्या को लेकर बहस को हवा दे दी है. चोट के कारण राष्ट्रीय टीम प्रबंधन द्वारा वापस भेजने के बाद से हफीज ने कई बार मीडिया से बात की और हर बार उन्होंने कोई ऐसी बात कही जिससे यह सुझाव जाता है कि पाकिस्तानी टीम में फैसले मुख्य चयनकर्ता मोइन खान और मुख्य कोच वकार यूनिस कर रहे हैं, कप्तान मिसबाह उल हक नहीं.

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जलालुद्दीन ने कहा, मुझे नहीं पता कि हफीज का एजेंडा क्या है लेकिन पाकिस्तान क्रिकट बोर्ड को उससे बात करनी होगी और पता लगाना होगा कि क्या टीम के अंदर कोई समस्या है और मिसबाह को अलग थलग किया जा रहा है.

पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने भी इन अटकलों को मजबूती दी कि हफीज को स्वदेश भेजा गया और चोट से उबरने के लिए टीम के साथ नहीं रहने दिया गया क्योंकि वकार के साथ ट्रेनिंग कार्यक्रम को लेकर उनके मतभेद थे. सूत्रों के मुताबिक हफीज ने वकार के खिलाडियों के लिए ट्रेनिंग के तरीकों पर सवाल उठाए थे और उनका मानना था कि असल मैच से पूर्व कोच उन्हें थका रहा था जिसके बाद सिडनी में दोनों के बीच बहस हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें