टीम प्रबंधन ने भारतीय टीम के कोच डंकन फ्लेचर की उपेक्षा से इनकार किया
मेलबर्न : भारतीय टीम प्रबंधन ने आज इस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया कि कोच डंकन फ्लेचर की टीम बैठकों में उपेक्षा की जा रही है और उन्हें टीम की रणनीति से भी अवगत नहीं कराया जा रहा. भारतीय टीम ने जब एक दिन का ब्रेक लिया था और खिलाडी आराम कर रहे थे, तब […]
मेलबर्न : भारतीय टीम प्रबंधन ने आज इस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया कि कोच डंकन फ्लेचर की टीम बैठकों में उपेक्षा की जा रही है और उन्हें टीम की रणनीति से भी अवगत नहीं कराया जा रहा. भारतीय टीम ने जब एक दिन का ब्रेक लिया था और खिलाडी आराम कर रहे थे, तब टीम निदेशक रवि शास्त्री की अगुवाई में सहयोगी स्टाफ की अहम बैठक होने की खबरे थी जिसकी सूचना फ्लेचर को नहीं दी गई.
टीम के मीडिया मैनेजर डॉक्टर आर एन बाबा ने कहा , मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि डंकन को इसकी जानकारी नहीं दी गई. यह सब अटकलबाजी है. ऐसी धारणा है कि शास्त्री की नियुक्ति बीसीसीआई ने फ्लेचर के पर कतरने के लिये ही की थी. टीम सूत्रों के अनुसार गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शाम को अपने दोस्त से मिलने गए थे जब सहयोगी स्टाफ की बैठक बुलाई गई थी.